तुम आओ कि हम
आस जगाये बैठे हैं
तुम आओ कि हम
पलकें बिछाएं बैठे है
तुम आओ जल्दी कि
आस टूटने लगी है
तुम जल्दी आओ कि
पलकें भीगने लगी हैं..
इंतज़ार हमने किया है बहुत
कि तुम आओ
घुट -घुट के हमने जिया है बहुत
कि तुम आओ
इंतज़ार कि लौ बुझ सी गयी है
इंतज़ार हमने किया है बहुत
कि तुम आओ
घुट -घुट के हमने जिया है बहुत
कि तुम आओ
इंतज़ार कि लौ बुझ सी गयी है
जल्दी आओ
सांस थक सी गयी है
तुम जल्दी आओ
तुम जल्दी आ जाओ
कि मैं राह ताकता न रह जाऊं
वक़्त कि इस धार में ही न बह जाऊं
अतेव मेरे प्रिय तुम आओ
तुम जल्दी आ जाओ
सांस थक सी गयी है
तुम जल्दी आओ
तुम जल्दी आ जाओ
कि मैं राह ताकता न रह जाऊं
वक़्त कि इस धार में ही न बह जाऊं
अतेव मेरे प्रिय तुम आओ
तुम जल्दी आ जाओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें