यह छोटी सी लोरी है जो मैं अपनी बिटिया को सुलाते समय गुनगुनाता हूँ .....
आरना जी सो जाओ,
आरना जी सो जाओ,
आँखों को बंद कर लो,
सपनों में खो जाओ,
सपनों में खोकर तुम,
दूर गगन उड़ जाओ,
उड़ उड़ कर आरना,
दूर देश घूम आओ,
दूर देश घूम कर तुम,
सबसे मिल के आ जाओ,
सबसे मिल के तुम तो,
प्यार बहुत सा ले आओ,
प्यार सब का ले के तुम,
जल्दी बड़े हो जाओ,
आरना जी सो जाओ,
सपनों में खो जाओ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें