सोमवार, 12 नवंबर 2012

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!



दिवाली की रात आई,
टिम - टिम करते दीप जले,
दीप जले और तारे बने,
तारे बने तेरी आँखों के,
आँखों के वो ख़्वाब बने ,
ख़्वाब सभी सच ये साल बने,
जीवन यूँ खुश हाल बने ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !! 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें